संभल में मुर्गों की लड़ाई करा रहे 55 लोगों पर हुई कड़ी कार्रवाई, इन धारों में दर्ज हुआ मुकदमा

Hero Image

Jagruk Youth News Desk, Sambhal  , Written By: Mubarik Husain  संभल जिले में मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगाने के आरोप में 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि पुलिस को बहजोई थाना इलाके के परतापुर गांव में मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगाए जाने की खबर मिली थी, जिसके बाद शनिवार शाम वहां छापा मारा गया और 55 लोगों को हिरासत में ले लिया गया।

विश्नोई ने बताया कि बदायूं, अमरोहा समेत कई जगहों से लोग यहां आकर मुर्गों की लड़ाई पर सट्टा लगाया करते हैं।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों के खिलाफ जुआ अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि कल पुलिस टीमों द्वारा एक छापेमारी की गई। हमने इस मामले में 55 लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों पर जुआ अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। इनके पास से दो मुर्गे जो आपस में लड़ रहे थे और 33 मुर्गे जिनके सिर और पैर बांधे हुए थे उनका बरामद किया गया है। साथ-साथ इनके पास से हजारों रुपये बरामद हुए हैं।

Published By:Mubarik Husain